File Photo
प्रोग्राम की पुष्पा साहू को भारतीय महिला फुटबॉल टीम में जगह मिला है। पुष्पा साहू के इस उपलब्धि से बराक घाटी तेली साहू समाज में खुशी की लहर है ।
संगठन के अध्यक्ष व अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साह, परीक्षित साहू, चंदन तेली, रोहन साहू, मदन मोहन साहू, छोटेलाल साहू, घमण साहू, श्याम सुंदर साओ, समीरन साहू, बेचू साहू एवं समस्त साहू समाज उनके इस उपलब्धि से गर्वान्वित महसूस कर रहा है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनोज साह ने इसकी जानकारी दी।