Photo
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप ) असम के विभिन्न जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया। आतंकवाद का पुतला भी पुतला भी फूंका गया। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकियों को चेताया कि जल्दी ही प्रधानमंत्री उन्हें सबक सिखाएंगे। अभाविप ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले की घटना के विरोध में अभाविप ने असम के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया।
धर्म के आधार पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन ने निरीह लोगों की जान लेकर कायरता का परिचय दिया। अभाविप ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। अभाविप ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज के सामने एक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसी तरह, गुवाहाटी कॉटन यूनिवर्सिटी, रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, असम यूनिवर्सिटी, बोंगाईगांव यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, लामडिंग यूनिवर्सिटी, केसी दास कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एसएस कॉलेज, ओरंग कॉलेज, शोणितपुर, हैलाकांदी, धुबरी, ग्वालपाड़ा, लखीपुर, नलबाड़ी, श्रीभूमि, सिलचर में भी अभाविप सदस्यों ने आतंक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
अभाविप की ओर से भारत सरकार से आतंकवादियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगों को गोलियां मारी हैं। यह आतंकियों की कायराना हरकत है। निर्दोष लोगों को दर्दनाक हत्या की है। इस दर्दनाक आतंकी हमले ने हर भारतीय के दिल को झकझोर दिया है।
यह कायरतापूर्ण नरसंहार अत्यंत निंदनीय है। ज्ञात रहे कि गत दिनों आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों और लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसको लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में आक्रोश है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग करके आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।