Wednesday, April 23, 2025

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

  • बताया गया जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक होना बहुत ज़रूरी 

लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को लाइलाज कैंसर रोग पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर लालांग यूनाइटेड यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों के प्रबंधन और बरोज़ मेमोरियल क्रिश्चियन अस्पताल, अलीपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में कैंसर से बचाव के लिए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा उचित सलाह दिए गए। साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बताए गए। जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक होना ज़रूरी बताया गया।

बताया गया कि तम्बाकू खाने तथा शराब पीने वाले लोगों को कैंसर की संभावना अधिक होती है। ताजी सब्जी और मौसमी फलों का सेवन करने और नियमित व्यायाम से कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी से दूर रहा जा सकता हैं। इस शिविर में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विश्वास कुमार राणा, टीजीटी हिंदी शिक्षक विकास कुमार उपाध्याय, स्कूल चिकित्सक डॉ अमृता कर्मकार, नर्स किरण बाला देवी उपस्थित रहकर सहयोग किया।

लालांग यूनाइटेड यूथ फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष सुल्तान अली, सचिव शहादत अली बड़भुइया एवं संगठन के अन्य सदस्य शामिल रहे। कैंसर जागरूकता शिविर में अलीपुर बरोज़ मेमोरियल क्रिश्चियन अस्पताल के डॉक्टर ज्वेल स्टीफन गर्ग, नर्सिंग प्रशिक्षक कनिका दे, जेम्स दास, फेथ पाल्मे, जोनाथन सुरेन, लालथौमौई और अन्य ने स्वास्थ्य के जागरूक रहने पर विचार साझा किए। कैंसर रोग पर क्या है, क्यों होता है और इसकी गंभीरता पर डॉक्टरों ने  प्रकाश डाला। इस बीमारी से बचने के लिए समाज को तंबाकू उत्पादों से परहेज करना चाहिए।

अस्पताल की मेडिकल टीम ने कैंसर जागरूकता शिविर में आये कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को जागरूक किया। नवोदय विद्यालय में कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने बरोज़ मेमोरियल क्रिश्चियन अस्पताल और लालांग यूनाइटेड यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

चंद्रशेखर ग्वाला की रिपोर्ट 

Popular Articles