Friday, February 28, 2025

बराक चाय श्रमिक यूनियन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हीरक जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित 

राजदीप ग्वाला ने हीरक जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी

बुधवार, 12 फ़रवरी को बराक चाय श्रमिक यूनियन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हीरक जयंती समारोह आयोजन समिति की एक बैठक यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। यूनियन के उपाध्यक्ष राधेश्याम कोइरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव राजदीप ग्वाला, सह महासचिव रवि नूनिया, खीरोद कर्मकार, विपुल कुर्मी व बाबुल नारायण कानू, सचिव सुरेश बोडाइक, सह सचिव दुर्गेश कुर्मी, कार्यालय सचिव गिरजा मोहन ग्वाला ,सउबचन ग्वाला, साथी कर्मकार, सुनंदा कुर्मी, वीणा बोडाइक मंचासीन थे।

सभा में राजदीप ग्वाला ने अपने भाषण में यूनियन के आगामी हीरक जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में एसोसिएशन की विभिन्न उप समितियों के पदाधिकारियों व संयोजकों ने समारोह का आयोजन के चर्चा में भाग लिया। बैठक में यूनियन के कार्यकारी समिति के सदस्य और कर्मचारी विशुद्धानंद महतो, गायत्री बोडाइक उपस्थित थे।

अध्यक्षीय भाषण में राधेश्याम कोइरी ने सभी से सहयोग कर आयोजन को सफल व सार्थक बनाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि इस संबंध में गत 9 ( नौ ) फ़रवरी को स्थानीय बागान पंचायत और गण्यमान्यों को लेकर लाबक और कुंभा चाय बागान में बैठक आयोजित की गई थी। हीरक जयंती को सफल बनाने के लिए सभी ने सहयोग का संकल्प लिया। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सह – महासचिव रवि नुनिया ने इसकी जानकारी दी।

Popular Articles