Friday, April 25, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखीपुर हिंदू एकता मंच ने निकाली विरोध रैली

  •  भारत सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की

बांग्लादेश हिंसा में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इससे भारत में जबरदस्त गम और गुस्सा देखा जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ असम के कछार जिले में स्थित लखीपुर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। विरोध यात्रा के जरिए अपनी आवाज बुलंद की। विरोध रैली में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

लखीपुर हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित उक्त रैली फुलेरतल लोकनाथ मंदिर परिसर से निकली और लखीपुर उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पहुंची, मंच की ओर से उपमंडल अध्यक्ष के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को ऐतिहासिक रूप से चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ा है।

बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के साथ हिंसा व अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और भारत सरकार से उचित कदम उठाने की मांग भी की। बांग्लादेश ने मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य किया है। बांग्लादेश में हिंदू लोगों को घरों से निकालकर मारा जा रहा है और उन पर सरेआम अत्याचार हो रहे हैं। इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र संघ व देश की केंद्र सरकार से उचित हस्तक्षेप की मांग की।

चंद्रशेखर ग्वाला की रिपोर्ट 

Popular Articles