Tuesday, January 28, 2025

मायुमं, सिलचर टाइटंस के सहयोग से पांच दिवसीय दिलू धर मेमोरियल ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ, मंत्री कौशिक राय ने किया उद्घाटन  

शतरंज खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

मारवाड़ी युवा मंच ( मायुमं ) सिलचर टाइटंस के सहयोग तथा ‘सिद्धानन्दजी एजुकेशन ट्रस्ट’ द्वारा शहर के बराक व्यू रेजीडेंसी होटल में पांच दिवसीय आयोजित तृतीय ‘दिलू धर मेमोरियल ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट -2025’ का आरंभ हुआ। प्रदेश के मंत्री तथा आयोजन समिति के चेयरमेन कौशिक राय ने आमंत्रित अन्य अतिथियों के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मूलचंद वैद, डॉ. विभाष देव, टूर्नामेंट निदेशक विबेन्दु दास, चीफ ऑर्बिटर प्रणब कुमार नाथ, रोजकांदी चाय बागान के प्रबंधक ईश्वर भाई उभाड़िया, एबीसीआई निदेशक बुधमल वैद, मायुमं, सिलचर टाइटंस के अमित बर्दिया, पापिया धर सहित अन्य की उपस्थिति रही। यह टूर्नामेंट आगामी 28 फ़रवरी तक तक चलेगा। कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। खेल के लिए उम्र का दायरा नहीं रखा गया है।

मंत्री कौशिक राय अपने संबोधन में कहा कि शतरंज खेलने से लोगों के मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा पहले ही खेल महारण में शतरंज के खेल को शामिल कर चुके हैं। असम की सभी ग्राम पंचायतों में शतरंज प्रतियोगिताएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कुछ ही दिनों में शुरू होगी। कई प्रमुख बिन्दुओं पर उन्होंने प्रकाश डाला।

मंत्री ने कहा कि तुर्की देश से भी खिलाड़ी का भाग लेना आयोजन का महत्व बढ़ गया। डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार खेल के क्षेत्र में कई दूरगामी कदम उठाया है। उन्होंने शतरंज टूर्नामेंट आयोजन के लिए आयोजन समिति और इसे सफल करने में जुटे सभी को शुभकामनाएं दी। प्रतिभागियों को भी बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मूलचंद वैद ने बताया कि प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगी असम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, केरल और विदेश तुर्की सहित विभिन्न राज्यों से आए है। प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 7 लाख रुपये से अधिक है। उस दिन उद्घाटन समारोह की मेजबानी पापिया धर ने की। अंत में मंत्री कौशिक राय और मूलचंद वैद के बीच शतरंज प्रतियोगिता हुई। मंत्री राय विजयी रहे।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles