Wednesday, December 25, 2024

मुस्लिम समुदाय को भूमि बिक्री किया, तो विहिप नहीं बैठेगा चुप, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग

  • बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत में लव एवं लैंड जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग में धरना प्रदर्शन
  • बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का फूंका गया पुतला

विश्व हिंदू परिषद ( विहिप ) ने लव और लैंड जिहाद को लेकर चिंता जाहिर की।  कहा गया बांग्लादेश से आ रहे अवैध घुसपैठिए भारत, विशेषकर बराक घाटी के लिए खतरा है। विहिप नेता मिथुन नाथ ने कहा कि बराक घाटी में युवतियां लव जिहाद की शिकार हो रही। असम में मुस्लिम अवैध घुसपैठ बढ़ा है । हिंदू लड़कियों को भगाया जा रहा, उनका जबरन अपहरण हो रहा। लैंड जिहाद का भी जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुओं से भूमि कब्जाया जा रहा है।

विहिप नेता नाथ ने कहा, जो हिंदू अपनी भूमि मुस्लिम समुदाय के पास बिक्री कर रहें हैं, उन्हें उनकी कड़ी चेतावनी है, आगाह हो जाए। भूमि बिक्री सिलचर शहर में आकर नया मकान बना लेंगे यह वे होने नहीं देंगे। सिलचर में सुरक्षित निवास कर लेंगे, ऐसा नहीं होगा। मुस्लिम समुदाय के पास भूमि बिक्री करने वाले लोगों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा। सिलचर में रहने नहीं दिया जाएगा, जो अपनी भूमि मुस्लिम समुदाय को बिक्री करेगा। वे तीव्र आंदोलन करेंगे। लव जिहाद के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग की।

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत में लव एवं लैंड जिहाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग करते हुए ‘हिंदू समन्वय मंच’ ने यहां सिलचर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पुतला भी फूंका गया। धरना प्रदर्शन में सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गैरिक भारत, हिंदू जागरण मंच सहित विभिन्न हिंदू संगठनों से लोगों की उपस्थिति रही।राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से भी लोग उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार अतिन दास और भाजपा नेता दिलीप पाल भी मौजूद थे।

बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही हत्या, प्रताड़ना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारत का घनिष्ठ पड़ोसी देश में सहित सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए। उनकी सुरक्षा सुनिश्चितहो सके इस दिशा में भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग को आगे बढ़ाया। वहीं भारत में लव जिहाद, लैंड जिहाद पर कड़े कानून होना मौजूदा समय में आवश्यक बताया। कहा गया, बांग्लादेश से अवैध घुसपैठिए आ रहे हैं।

मुस्लिम अवैध घुसपैठ भारत के जनसंख्या को प्रभावित करने के साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा है। विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में शांति एवं प्रगति पर ध्यान केंद्रित करने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में जागरूक है तथा अनेक कदम उठाया है।

बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर भी भारत सरकार अपनी नज़र बनाए हुई है। विहिप के विभाग सचिव मिथुन नाथ ने अपने बयान में कहा कि देश में लव और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए। कानून आने से माताओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

इसके अलावा चोरी छिपे जमीन खरीदकर हिंदू इलाकों में बसने की मंशा, घुसपैठ पर रोक लगेगा। विहिप नेता नाथ ने कहा कि बराक घाटी में यदि कोई हिंदू किसी मुसलमान को अपनी जमीन बेचने का प्रयास भी किया तो वे इस पर चुप नहीं बैठेंगे। बराक घाटी में जमीन बेचने और खरीदने वाले दोनों को रहने नहीं देंगे। गैरिक भारत के नेता मणि भूषण चौधरी ने भी वक्तव्य रखा। हिंदू समाज की चिंता को जाहिर की।

योगेश दुबे

Popular Articles