असम सरकार द्वारा वित्तपोषित 19.80 करोड़ की लागत से दो वर्ष में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
लखीपुर के लिए आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक रहा। लखीपुर सब – डिवीजन ऑफिस, कछार जिला, के भव्य भवन के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। आधारशिला रखी गई। भूमि पूजन में लखीपुर के विधायक कौशिक राय, कछार जिले के जिला उपायुक्त मृदुल यादव, लखीपुर सब – डिवीजन अधिकारी ध्रुव ज्योति पाठक, लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास, मणिपुरी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, आरिफ चौधुरी सहित अन्य की उपस्थिति रही।
ज्ञातव्य हो कि यह एक बहुप्रतीक्षित योजना है। असम सरकार इस कार्यालय के निर्माण के लिए 19.80 ( उन्नीस करोड़, अस्सी लाख ) करोड़ रुपये का आवंटन किया है। विधायक कौशिक राय अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस भवन का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। विधायक राय ने कहा कि लखीपुर वासियों के सपने को साकार किया जा रहा है।
Advertisement
लखीपुर सब – डिवीजन 1992 में घोषित हुआ, लेकिन वर्षों बाद भी एक स्थाई भवन निर्माण न हो सका। भवन बने इसके लिए आंदोलन भी हुए, वह स्वयं भी कई बार हिस्सा लिए। अब पांच तल्ले का भवन बनेगा। सनद हो कि सब – डिवीजन एक सब – डिस्ट्रिक्ट के रूप में स्वीकृत है। ठेकेदार को समय पर काम पूर्ण करने का आग्रह किया।
भवन बन जाने के पश्चात क्षेत्र में प्रशासनिक कार्य और सहज व सरल हो जाएगा। कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव ने कहा कि अनेक वर्षों से लंबित इस कार्यालय भवन का निर्माण लखीपुर वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। भवन के निर्माण कार्य में विभागीय सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एसडीओ पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि,वह गत कल 25 सितंबर को लखीपुर का कार्यभार संभाला और आज 26 सितंबर को इसके भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की क्षण है। उन्होंने लखीपुर वासियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय कुमार ठाकुर, लखीपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कल्याण चंद्र डे, आयुक्त गुंजन कर, ओबीसी बोर्ड के अध्यक्ष अबिराम शर्मा, एससी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंद्रशेखर ग्वाला