Wednesday, May 7, 2025

सांसद परिमल शुक्लवैद्य ने 90 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान की

Photo 

सिलचर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लवैद्य, आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे सिलचर, धोलाई और सोनाई विधानसभा क्षेत्रों के 90 गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए आगे आए। रविवार को धोलाई और सोनाई विधानसभा क्षेत्रों में मंडल आधारित बैठक के माध्यम से औपचारिक रूप से चेक वितरित किए गए।

सोमवार को सांसद ने कछार जिला भाजपा कार्यालय में सिलचर विधानसभा क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के हितधारकों को चेक सौंपे। संसद ने लाभार्थियों को चेक सौंपे। सिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष से यह अनुदान स्वीकृत हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से सिलचर लोकसभा क्षेत्र में पहले से ही काफी विकास हुआ है। यह अनुदान कई ऐसे छात्रों को दिया गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, जिनमें गरीब, जरूरतमंद और बीमार लोग शामिल हैं। सिलचर विधानसभा के विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा कि चेक का वितरण मुख्यमंत्री के सहयोग और सांसद परिमल शुक्लवैद्य के प्रयासों से संभव हो सका। 90 चेकों की कुल राशि 13 लाख 50 हजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles