File Photo
बराक हिंदीभाषी ब्राह्मण समाज का त्रि-वार्षिक साधारण सभा 12 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से सिलचर स्थित हिंदी भवन (उन्नयन भवन के पास) में आयोजित की जाएगी। समाज के सभी सदस्यों से उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया है।
साधारण सभा में नई कार्यकारिणी समिति का गठन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा व अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें महासचिव के प्रतिवेदन, संस्था की आय-व्यय पर अनुमोदन, संविधान में किए गए संशोधनों का अनुमोदन सह विविध प्रमुख बिंदुओं पर विचार, सुझाव, समिति की पुनर्गठन, पदाधिकारियों की शपथ समारोह शामिल है। इसके अलावा राज्य के बराक घाटी विकास विभाग सहित अन्य कई प्रमुख विभागों के मंत्री कौशिक राय का सम्मान भी किया जाएगा।