प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ आयोजित
कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लाबक चाय बागान निवासी, स्व० अमित हाजाम के पुत्र, शिवम कुमार हाजाम ने उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित 41वां ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता है। लाबक चाय बगान में पले बढ़े शिवम ने बागान सहित पुरे बराक घाटी का नाम रोशन किया है।
शिवम ने ताइक्वांडो का अभ्यास अपने स्कूल से ही किया है । उक्त प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित हुआ था। उसके इस उपलब्धि से परिवार, समाज और हिंदीभाषी समाज के लोगों में बहुत उत्साह है।
शुक्रवार दोपहर को आगरा से लौटे शिवम का पैलापुल, दिवान, लाबक आदि इलाके के लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया । पैलापुल पहुंचते ही शुभचिंतकों ने गामोछा पहनाया । गले में फूलों माला पहनाया गया । मिठाइयां खिलाई।
Advertisement
साथ ही लोगों की भीड़ ने शिवम को लेकर पैलापुल से एक रैली करते हुए दिवान पहुंचे और बाद में वह जुलूस लाबक स्थित उसके आवास पर समापन हुआ। इस दौरान परिजनों, रिश्तेदारों और चाय बागान से बड़ी संख्या में लोगों को मौजूदगी रही।
चंद्रशेखर ग्वाला