Wednesday, December 25, 2024

लखीपुर एमएलए कप फुटबॉल प्रतियोगिता : दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बोआली-चेंगजुर ने दिलखुश को हराकर फ़ाइनल में किया प्रवेश 

 

लखीपुर एमएलए कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में,बोआली-चेंगजुर गांव पंचायत दल ने दिलखुश गांव पंचायत दल को ट्राई ब्रेकर के जरिए तीन एक गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दिन में भीषण गर्मी गर्मी के बीच लाबक चाय बगान खेल मैदान में सेमीफाइनल मुकाबला हुआ।

इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। खेल के अंत तक किसी दल का खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाया था। मैच काफी रोमांच भरा रहा। अंत में ट्राई ब्रेकर के जरिए खेल का निर्णय हुआ। प्रतियोगिता में रेफरी निर्मल सिंह ने खेल परिचालन किया।

परिमल साहा, अमित ग्वाला एवं रेमसांग म्हार ने रेफरी निर्मल सिंह का सहयोग किया। इसके पहले पैलापुल गांव पंचायत दल और दीघली-लखीछरा गांव पंचायत दल के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया था। जिसमें दीघली- लखीछरा गांव पंचायत के खिलाड़ियों ने पैलापुल गांव पंचायत दल को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर चुका है।

ज्ञात रहे कि लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले महीने से एमएलए कप फुटबॉल प्रतियोगिता चल रहा है। इस प्रतियोगिता में पहले चरण में गांव पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। दुसरे चरण में विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में गांव पंचायत चरण का विजेता दलों को लेकर विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता खेला गया था।

दीघली लखीछरा एवं बोआली -चेंगजुर गांव पंचायत के बीच फाइनल मुकाबला होगा। आयोजक समिति ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते एमएलए कप फुटबॉल का फाइनल प्रतियोगिता का तारीख निर्धारित नहीं किया गया है। मौसम सामान्य होते ही फाइनल मुकाबले की तारीख घोषणा की जाएगी।

चंद्रशेखर ग्वाला

Popular Articles