Wednesday, December 25, 2024

कछार : चालीस लाख मूल्य की 76 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद

 

प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने लगभग 40 लाख मूल्य की संदिग्ध हेरोइन जब्त किया है। इस सिलसिले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला।

Advertisement

काटीगोरा थाना अंतर्गत, एनएच 6 पर स्थित दिघरखाल टोल गेट पर एक अल्टो वाहन रोका गया और तलाशी ली गई। वाहन के अंदर छह साबुन की डिब्बियों में रखे गए संदिग्ध हेरोइन को बरामद किया। पकड़े गए युवकों की पहचान कचुधरम इलाके के अब्दुल मनाफ लस्कर और सिद्दीकुर रहमान लस्कर के रूप में की गई।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उनके बयानों से पता चला है कि वे उक्त जब्त की गई ड्रग्स को कचुदरम थाने के टेंग्रेखरा गांव के अली से लाए थे। आगे की जांच जारी है।

Yogesh Dubey 

Popular Articles