Wednesday, December 25, 2024

सिलचर में दीपायन चक्रवर्ती और लखीपुर में कौशिक राय ‘निजुत मोइना’ योजना के तहत छात्राओं को मासिक वजीफे की पहली किस्त सौंपी

फोटो : छात्रा को चेक सौंपते हुए लखीपुर में विधायक कौशिक राय (बाएं) जबकि सिलचर में विधायक दीपायन चक्रवर्ती (दाएं)   

असम के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को ‘निजुत मोइना’ योजना के तहत छात्राओं को मासिक वजीफे की पहली किस्त सौंपी गई। इस क्रम में कछार जिले में भी ‘निजुत मोइना’ योजना के तहत चेक सौंपे गए। सिलचर में विधायक दीपायन चक्रवर्ती जबकि लखीपुर में विधायक कौशिक राय आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा द्वारा छात्राओं को के लिए शुरुआत नई ‘निजुत मोइना’ योजना के तहत चेक सौंपे।

सिलचर में 2600 और लखीपुर में 702 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला। सिलचर में इंडिया क्लब इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक विशेष समारोह में उपरोक्त योजना के तहत एक हज़ार रूपए के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती के अलावा कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव, आईएएस और जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मंजुल देब सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

वहीं लखीपुर में सह – जिला आयुक्त कार्यालय परिसर में समारोह रखा गया था। विधायक कौशिक राय अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना के माध्यम से छात्राएं अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी। आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्राओं को उपयुक्त योजना के तहत शिक्षा ग्रहण करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। अब किसी भी माता – पिता को अपनी लड़कियों को बीच में पढ़ाई रोक बही सकेंगे। लडकियां उच्च शिक्षा से बंछित नहीं रहेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में यह योजना लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सौ प्रतिशत सहायक सिद्ध होगी।

Advertisement

इस अवसर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। सह – जिला आयुक्त ध्रुवज्योति पाठक, सहायक आयुक्त ऋतुपर्णा वाद्रा, लखीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष मृणाल कांति दास, कॉलेजों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यगण, मणिपुरी विकास परिषद की अध्यक्षा रीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।

इधर सिलचर में ‘निजुत मोइना’ योजना के समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने शिक्षा के माध्यम से युवा लड़कियों को सशक्त बनाने की मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने असम को भारत में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए 2021 से डॉ. शर्मा की अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री के विकास संबंधी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए चक्रवर्ती ने सिलचर में शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्कूलों के लिए आवंटित पर्याप्त धनराशि को स्वीकार किया। उन्होंने लखीपुर को सह-जिला का दर्जा देने में डॉ. शर्मा के प्रयासों की सराहना की, तथा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया।

Advertisement

अपने स्वागत भाषण में कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव ने कछार में शैक्षिक उन्नति के लिए निरंतर समर्थन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। योजना से लाभान्वित छात्राओं को संबोधित करते हुए यादव ने उपरोक्त योजना के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा लड़कियों को सशक्त बनाने और जिले के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका पर जोर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु के भाषणों का सीधा प्रसारण भी किया गया।

इस योजना के तहत कछार के 58 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और कॉलेजों की कुल 7,829 छात्राओं को 1,000 रुपये के चेक मिले। उल्लेखनीय है कि अकेले सिलचर विधानसभा क्षेत्र की 2,600 छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुईं। ज्ञातव्य हो कि सोनाई में 969, धोलाई 1229, उधारबंद में 384, बड़खोला में 767 और काटीगोरा विधानसभा क्षेत्र में 1178 छात्राओं को चेक सौंपे गए।

समाचार संकलन योगेश दुबे और चंद्रशेखर ग्वाला 

समाचार संपादितयोगेश दुबे

Popular Articles