Wednesday, December 25, 2024

सिलचर में खुला थ्री स्टार बराक व्यू रेजीडेंसी होटल, मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने किया उद्घाटन  

Photo

सिलचर शहर में शुद्ध शाकाहारी थ्री स्टार ‘बराक व्यू रेजीडेंसी होटल’ का आज ओपनिंग हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी और प्रसिद्ध व्यवसायी मूलचंद इसके मालिक है। मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने इस होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर लखीपुर के विधायक कौशिक राय, सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम सहित मूलचंद वैद का परिवार और शहर के तमाम व्यवसायी और अन्य क्षेत्र से आए अतिथिगण मौजूद रहे।

मंत्री जयंत ने बराक व्यू रेजीडेंसी होटल का खुलना ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग में होटल सेक्टर प्रमुख होता है। आने वाले दिनों में पर्यटन का बड़ा केंद्र सिलचर बनेगा। असममाला, भारतमाला के तहत सडकों का जारी विस्तार और वायु, रेल एवं जलमार्ग पर जिस तरीके काम हो रहा है, बराक घाटी का भविष्य उज्जवल है। मंत्री ने बताया कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कई सफलता हासिल की है, जिसका जिक्र अपने भाषण में किया। मूलचंद तथा उनके पुत्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मीडिया को संवोधित करते हुए मूलचंद ने होटल से जुडी जानकारी दी। उन्होने कहा कि होटल शाकाहारी है। पूरा होटल एसी है। होटल में जो सुविधा एक ग्राहक को चाहिए उसका ध्यान रखा गया है।

पार्किंग की समुचित व्यवस्था है। जल्द ही बार भी खुल जाएगा। होटल में रखे गए कर्मी स्थानीय, असम, के है। उनका प्रयास है आवश्यकता अनुसार और भी लोगों को रोजगार प्रदान कर सके।

योगेश दुबे

Popular Articles