Wednesday, January 15, 2025

मकर संक्रांति दिन छोटा रामपुर सन्यासी टिला शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

पूरा मंदिर इलाका मेले में तब्दील रहा। 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति दिन बड़खोला के छोटारामपुर में सन्यासी टीला स्थित शिव मंदिर में वार्षिक पूजन एवं मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में क्षेत्र के डोलू, रामपुर,लालबाग,मयनागढ़,सुबंग,आबंग,हातीछोड़ा, विजयपुर,बालाछोड़ा आदि लगभग बारह चाय बगान सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। पूरा मंदिर इलाका मेले में तब्दील हो गया।

सन्यासी टिला शिव मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के अनुसार यह पूजा उत्सव पिछले एक सौ तीस वर्षों से चला आ रहा है। असम सरकार की असम दर्शन परियोजना के अंतर्गत उक्त मंदिर परिसर में एक सामूहिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर एक क्षेत्र का सबसे ऊँचा टिला पर स्थित है।

मंदिर तक पहुंचने के लिए 240 सीढ़ियां बनाई गई है। एक खास बात और है कि दो सौ सीढ़ियां चढ़ते हुए बच्चे या वृद्ध किसी को थकान महसूस नहीं होती। सभी काफी उत्साह के साथ हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सहर्ष मंदिर तक पहुंचकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।

भोर से ही विभिन्न इलाकों के कीर्तन मंडली भजन कीर्तन में मशगूल हो जातें हैं। दिनभर भजन कीर्तन चलता है।पिछले वर्षों की तुलना में इस श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत अधिक देखी गई। स्थानीय लोग पूरे भक्ति भाव रमे रहे। इस दौरान भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles