Saturday, March 1, 2025

असम : चाय बागानों के 8,000 कलाकार झुमुर नृत्य की प्रस्तुति देकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री बनेंगे साक्षी, बागानों में दिखाया जाएगा लाइव

मंत्री कौशिक राय ने दी तैयारियों की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी से असम के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 8,000 कलाकारों द्वारा रिकॉर्ड बनाने वाले झुमुर नृत्य प्रदर्शन को देखेंगे। राज्य के मंत्री कौशिक राय सोमवार को एक कार्यक्रम उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के कुशल नेतृत्व में असम एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।

असम की चाय बागानों के कलाकार झुमुर नृत्य की प्रस्तुति कर यह उपलब्धि हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहकर साक्षी बनेंगे। 24 फरवरी को इसका आयोजन होना है। पिछले वर्ष 11,298 प्रतिभागियों ने ‘एक ही स्थान पर सबसे बड़ा बिहू नृत्य’ कर गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया था। मंत्री राय ने कहा कि असम में चाय बागान का इतिहास लगभग दो वर्ष पुराना है। चाय बागानों की कला – संस्कृति को विश्व दरबार में पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा कर रहे हैं।

आगामी 24 फरवरी को आठ सौ चाय बागानों से आठ हज़ार से अधिक कलाकार ( लड़के -लड़किया ) झुमुर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। गिनीज विश्व रिकार्ड बनाने के प्रयास किए जाएंगे। बराक घाटी की तीनों जिलों के चाय बागानों से भी कलाकार जाएंगे। आगामी कल मंगलवार को सिलचर डीएसए खेल मैदान में रिहर्सल रखा गया है। कलाकारों को गुवाहाटी ले जाने और लाने की व्यवस्था की गई है। बागान पंचायतों से संवाद कर तैयारियां संपन्न की जाएगी। मंत्री राय ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से सभी चाय बागानों में नाच घर में लाइव दिखाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, ऐसे में, जो लोग नहीं जा पा रहे वे कार्यक्रम का लाइव देख सकेंगे।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान ‘एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे। ज्ञातव्य हो कि दो दिवसीय ‘एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन’ का दूसरा संस्करण 25 फरवरी से आयोजित किया जाएगा ताकि साझेदारी व सहयोग को मजबूत किया जा सके और साथ ही व्यापार के विस्तार व नए निवेश को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में उपलब्ध असंख्य संभावनाओं के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त की जा सके।

 एडवांटेज असम 2 पर एक कार्यशाला का आयोजन

इस बीच आज सिलचर के एक होटल में बैठक की गई। शिखर सम्मेलन पर चर्चा हुई। मंत्री राय ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में, सबसे बड़े निवेश और बुनियादी ढांचे के शिखर सम्मेलन #AdvantageAssam2 के लिए बस 15 दिन शेष हैं।

आज, कछार जिले के अभिभावक मंत्री जयंत मल्लबरुआ और मंत्री कृष्णेंदु पॉल के साथ, सिलचर के बराक व्यू रेजीडेंसी में एडवांटेज असम 2 पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिखर सम्मेलन के बारे में एक प्रस्तुति भी शामिल थी। विधायक मिहिर कांति शोम, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, डीसी कछार मृदुल कुमार यादव, आईएएस, एसपी कछार नुमाल महत्ता और बराक घाटी के प्रतिष्ठित उद्योगपति, व्यवसायी और उद्यमी भी उपस्थित थे।

योगेश दुबे

Popular Articles