Tuesday, February 25, 2025

बराक नागरिक संसद ने मातृभाषा दिवस पर छह प्रमुख लोगों को “उनिशे-एकुशे सम्मानना पदक” से किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप फोटो

बराक नागरिक संसद ने छह प्रतिष्ठित व्यक्तियों को “उन्नीशे-एकुशे सम्मानना पदक” से सम्मानित किया। यह सम्मान शुक्रवार को सिलचर प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षाविद-साहित्यकार सुनंदा नंदी पुरकायस्थ, सामाजिक कार्यकर्ता-राजनीतिक व्यक्तित्व बिप्लब कांति पाल (नीलू), कवि बाबुल नारायण कानू, शिक्षाविद वकील नजरूल इस्लाम लस्कर, सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्रमयुम कुंदल सिंह और संगीतकार नेहाल कुमार शामिल हैं।

प्रेस क्लब, सिलचर के महासचिव शंकर डे की उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। चर्चा का विषय मित्रता के संदेश के साथ “भाषा और सांस्कृतिक विविधता: शत्रुता नहीं, मित्रता चाहिए” था। इसके साथ ही सभी भाषाई आक्रामकता का विरोध करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई । इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए छह प्रतिष्ठित व्यक्तियों को “उनिशे-एकुशे सम्मानना पदक” से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न, स्वर्ण पदक, पेन आदि सौंपे गए।

समारोह की अध्यक्षता नागरिक संसद के संयोजक प्रोफेसर-लेखक सुब्रत देव ने की। कवि-पत्रकार अतिन दास, मुख्य सचिव शंकर दे, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विकास चक्रवर्ती, यूटीडीसी के अध्यक्ष संजीत देबनाथ, आक्सा के मुख्य सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ, लाइफलाइन फॉरएवर फाउंडेशन के अध्यक्ष सौमित्र दत्ता रे, पत्रकार चयन भट्टाचार्य, पत्रकार विक्रम सरकार और अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। संगीत प्रस्तुति कलाकार नेहाल कुमार ने की। कलाकार रूपेंदु दास ने नृत्य प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles