Monday, April 21, 2025

पैलापुल में ग्वाला परिवार द्वारा आयोजित नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा मंगलवार को संपन्न, बुधवार को हवन अनुष्ठान एवं महाप्रसाद का वितरण 

Photo

लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापुल में ग्वाला परिवार द्वारा आयोजित नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा मंगलवार को संपन्न हुआ। बुधवार को हवन अनुष्ठान के साथ कथा का पूर्णाहुति है। वृंदावन के राष्ट्रीय संत तथा कथा वाचक पंडित श्री अशोक देवाचार्य जी महाराज को सुनने के लिए प्रत्येक दिन भीड़ उमड़ी।

समूचे पैलापुल शिवमय रहा। मुख्य यजमान सीतांशु ग्वाला, पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला की उपस्थिति में मंगलवार शाम को शिव परिवार की झांकी, भजन, आरती बाद शिव महापुराण कथा संपन्न हुआ। पंडित श्री अशोक देवाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लेने हेतु बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे।

ग्वाला परिवार के सभी सदस्यों की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर पंडित श्री अशोक देवाचार्य जी महाराज ने शिव महापुराण कथा के महत्व के बारे में बताया। राजदीप ग्वाला ने भी संबोधित किया।

Popular Articles