File Photo
असम के पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार को गुरुवार को एक और मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इससे पहले उन्हें जमानत मिल चुकी थी। उन्हें 25 मार्च को असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक से वित्तीय अनियमितताओं पर सवाल पूछने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि, दिलवर हुसैन मजूमदार ‘द क्रॉस करंट’ नाम की डिजिटल न्यूज पोर्टल के मुख्य रिपोर्टर और गौहाटी प्रेस क्लब के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी हैं। उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया। बैंक के एमडी डंबरू सैकिया ने 25 मार्च को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन यह जानकारी पहले उनके परिवार और वकीलों को नहीं दी गई थी। शिकायत के अनुसार, दिलवर हुसैन मजूमदार जब बैंक में दाखिल हुए तो कर्मचारियों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया, जिससे वे भाग गए।
उन पर बैंक के काम में बाधा डालने, कर्मचारियों को धमकाने और एक सुरक्षाकर्मी (जो एसटी समुदाय से है) के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक घुसपैठ, नुकसान पहुंचाने, धमकाने और लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मंगलवार रात को उन्हें पहली बार नौ घंटे तक हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
उन पर क्रिमिनल इंटिमिडेशन और अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को कामरूप की अदालत ने उन्हें 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। लेकिन औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण वे जेल में ही रहे। गुरुवार को उनके वकील कागजी कार्रवाई पूरी कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दूसरे केस में गिरफ्तार कर लिया और गुवाहाटी सेंट्रल जेल से पानबाजार थाने ले गई।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिलवर हुसैन मजूमदार को सरकार पत्रकार नहीं मानती, क्योंकि केवल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को ही पहचान पत्र दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई भी लिखने के लिए गिरफ्तार नहीं हुआ है। पत्रकार मेरे खिलाफ लिखते रहते हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह बिजनेसमैन हैं या पार्ट-टाइम पत्रकार।’
मंगलवार को दिलवर हुसैन मजूमदार ने असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक के एमडी से उनके खिलाफ लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर सवाल किया था। उसी दिन असम जातीय परिषद की युवा इकाई जातीय युवा शक्ति (जेवाईएस) ने बैंक के बाहर धरना दिया था। इसी दौरान दिलवर हुसैन मजूमदार को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया गया। (सोर्स – जा रि)