Photo
असममाला अंतर्गत बड़खोला – कलाइन सड़क का काम कछुए की चाल से चल रहा। एक महत्वपूर्ण सड़क का काम जिस गति से चल रहा, स्थानीय जनता संतुष्ट नहीं है। सूखे के मौसम में उड़ती धूल और बरसात के मौसम में कीचड़ से सने इस मार्ग पर आवागमन करने में बहुत कठिनाई होती है।
लोगों के आरोप हैं कि सूखे मौसम में उड़ती धूल की वजह से विभिन्न तरह की बीमारी,खासकर बच्चों और बुजुर्गों को, हो रही। बरसात में मार्ग पर गड्ढों में पानी भर जाता है। असंख्य जगहों पर सड़क कीचड़ से सन जाता है। वाहन तक फंस जाते है। रोजाना इस रूट पर चलने वाले चालकों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क की वजह से उनके वाहन जल्द ख़राब हो रहे।
वहीँ बच्चों को स्कूल जाने में और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत समस्या हो रही है। मालूम हो कि बड़खोला – कलाइन तक करीब 21 किमी है। अनुबंध की नियत तिथि 31 मार्च 2023 है और 30 महीने में काम पूरा होना है।लेकिन जिस गति से काम चल रहा, स्थानीय जनता नाराज भी और मुख्यमंत्री से जल्द ठीक करवाने की मांग की है।
विदित हो कि महासड़क बाड़खोला बाजार की तरफ बढ़ने से रास्ता आगे चलकर जाराइलतोला बाजार के पास स्थित एलपीजी प्लांट ( आईओसी ) तक पक्की है, उसके बाद जर्जर अवस्था में है। कई जगहों पर बड़े – बड़े गड्ढे है। अनेक स्थानों पर कीचड़ है। बिहारा में आकर रास्ता और भी ख़राब है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इतने लंबे समय से काम चल रहा है और आज तक पूर्ण नहीं हुआ है। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से उनकी समस्या के समाधान पर ध्यान आकर्षित करने की मांग की।