छात्र पर पहलगाम आतंकी हमले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
पहलगाम हमले के बाद सिलचर पुलिस ने असम विश्वविद्यालय के एक छात्र को हिरासत में लिया है। आरोपी छात्र पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले से जुड़े भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट शेयर किए हैं। असम पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी छात्र अभी पुलिस की हिरासत में है।
उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल असम विश्वविद्यालय की विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत के अनुसार, असम विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र की शिक्षा प्राप्त करने वाले एक छात्र ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उसने पहलगाम हमले की आलोचना करने के लिए अभाविप समेत कई लोगों का विरोध किया था और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम की बैसरन घाटी में आतकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, आरोपी छात्र के खिलाफ मामला बढ़ने के बाद उसने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं, एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए उसने माफी भी मांगी है। उसका कहना है कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। इससे पहले असम पुलिस ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले विपक्षी विधायक अमीनुल इस्लाम को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को समर्थन देने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को भी इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
सिलचर – मोहम्मद ए.के. बहाउद्दीन, मोहम्मद जावेद मजूमदार
मोरीगांव – मोहम्मद महाहर मिया उर्फ़ मोहम्मद मुजीहिरुल इस्लाम
नगांव – मोहम्मद अमीनुल इस्लाम
शिवसागर – मोहम्मद साहिल अली