Saturday, April 26, 2025

नेहू, हिंदी विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. अलोक सिंह के साथ मारपीट, गर्दन पर कैंची रखकर जान से मारने की धमकी दी गई, मामला दर्ज 

File Photo

पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय ( नेहू ) के हिंदी विभाग के सहायक प्रो. डॉ. आलोक सिंह के साथ मारपीट की गई है। गर्दन पर कैंची रखकर जान से मार देने की धमकी दी गई है। प्रो. आलोक ने नेहू प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

प्रो. आलोक ने अपनी जान का खतरा बताया है। प्रो. आलोक ने स्थानीय थाने में एक मामला भी दर्ज कराया है। उन्होंने पूरी घटना का विवरण साझा करते हुए कहा कि गत कल 24 अप्रैल अपरान्ह लगभग 4:45 बजे नेहू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष सैंडी सौतुन ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उन्हें विभाग में उनके कक्ष में जबरन बंद कर दिया।

इस घटना के दौरान उन्होंने उनके साथ मारपीट की तथा उनकी गर्दन पर कैंची रखकर जान से मारने की धमकी दी। इस हिंसक हमले के परिणामस्वरूप उनके सिर, पैर तथा हाथ में चोटें आई हैं। वह इस घटना से अत्यंत व्यथित तथा आहत हूँ। एक शिक्षक के रूप में अब मैं परिसर में असुरक्षित तथा भयभीत महसूस करता हूँ।

नेहू प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संस्थान की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस गंभीर मामले में तत्काल तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles