Thursday, May 1, 2025

पंचायत चुनाव : थम गया चुनाव-प्रचार का शोर, दो मई को मतदान, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी और सुरक्षाबल 

Photo

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए किया जा रहा चुनावी प्रचार का शोर आज बुधवार की शाम थम गया। बराक घाटी में पहले चरण में दो मई को मतदान है। कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव द्वारा पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न आदेश भी जारी किए गए। मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी और सुरक्षाबल रवाना हुआ।

फिलहाल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष कांग्रेस समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए भरसक प्रयास किया। बाइक रैली का आयोजन किया गया। सत्तारूढ़ दल से मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं ने बाइक रैली में हिस्सा लिया। कछार जिले में राज्य के मंत्री कौशिक राय ने धुंआधार चुनाव प्रचार किए। उन्होंने मतदाताओं से प्रदेश के जमीनी स्तर पर विकास व विकास की गति को तेज करने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपील की।

केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं राज्य में मुख्यमंत्री डॉ हिमंता विश्व शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के कल्याण हेतु लिए गए विभिन्न लोक कल्याणकारी परियोजनाओं एवं सुविधाओं का जिक्र किया। मंत्री ने लखीपुर और सोनाई विधानसभा अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया। भाजपा के तीन अन्य विधायक दीपायन चक्रवर्ती, मिहिर कांति सोम, निहार रंजन दास और सांसद परिमल शुक्लवैद, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपम साहा ने प्रचार करने के साथ बाइक रैली व पैदल मार्च किया।

वहीं विपक्ष कांग्रेस ने विभिन्न क्षेत्रों में बाइक रैली की। सिलचर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल, पार्टी विधायक और पूर्व विधायकों समेत अनेक नेताओं ने जनता को रिझाने हेतु एक अंतिम प्रयास किया। मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक से संपन्न हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मतदान केंद्रों के लिए बुधवार को चुनाव कर्मियों और सुरक्षाबलों को रवाना किया। जिला आयुक्त  ने आईएसबीटी और आईएसटीटी का दौरा किया।

डीसी यादव ने टर्मिनल पर तैनात चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों के साथ व्यापक बातचीत की। सुरक्षा तंत्र और रसद सहायता प्रणालियों की व्यापक समीक्षा की। जिला आयुक्त ने टर्मिनल के विभिन्न खंडों का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन किया, जिसमें दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

अधिकारियों और जमीनी कर्मियों के साथ खुलकर बातचीत में, उन्होंने परिवहन तत्परता, भोजन की गुणवत्ता और उनके क्षेत्र कर्तव्यों के दौरान आराम और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए समग्र कार्य स्थितियों के बारीक पहलुओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने मतदान कर्मचारियों के बीच आत्मविश्वास भी जगाया, क्योंकि कछार एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और अच्छी तरह से प्रबंधित पंचायत चुनाव के लिए तैयार है।

Yogesh Dubey

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles