चाय बागान तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता आधारित चयन परीक्षा में भाग लेने में यह कोचिंग सेंटर होगा सहायक सिद्ध
कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र, लाबक चाय बगान एमई स्कूल में बराक वैली चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति द्वारा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय की उपस्थिति में ‘प्रज्ञा योजना’ के अंतर्गत, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के चयन परीक्षा प्रस्तुती के लिए, निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित क्षेत्र के विधायक कौशिक राय तथा विशेष अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वास कुमार राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने प्रदीप प्रज्वलित कर किया। समिति के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार ने बताया कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को तथा छुट्टी के दिनों में इस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।
विधायक राय ने इस कोचिंग सेंटर के उपयोगिता बताते हुए कहा कि चाय बागान तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता आधारित चयन परीक्षा में भाग लेने में यह कोचिंग सेंटर काफी सहायक सिद्ध होगा। उपयुक्त शिक्षण के अभाव के कारण इन इलाकों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाता है, अतः इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह और शिक्षा में बढ़ोतरी होगी।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बराक वैली चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति तथा विधायक कौशिक राय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वें इस कोचिंग सेंटर के लिए दो शिक्षक मुहैया कराएंगे, साथ ही जरूरी पाठ्यपुस्तक भी मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर लाबक चाय बागान एमई स्कूल के प्रधानाचार्य, लाबक गांव पंचायत पूर्व अध्यक्ष साधन ग्वाला सहित इलाके का विशिष्ट कई शिक्षक, बराक वैली चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, महासचिव प्राण ज्योति मिश्रा, श्यामल तांती, बागान पंचायत और अभिभावक गण उपस्थित थे।
चंद्रशेखर ग्वाला