Wednesday, February 26, 2025

केंद्रीय बजट : भाजपा ने आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया, देश को मिलेगी नई दिशा

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद परिमल शुक्लवैद। साथ में पूर्व सांसद डॉ. राजदीप रॉय एवं अन्य पार्टी नेता। 

कछार भाजपा ने केंद्रीय बजट को आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। सिलचर भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद परिमल शुक्लवैद, पूर्व सांसद डॉ. राजदीप रॉय, पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपम साहा, जिला प्रभारी विश्वरूप भट्टाचार्य, प्रो. चन्दन डे ने बजट के संबंध में विभिन्न बिंदुओं को रेखांकित करते हुए महत्वपूर्ण विषयों को मीडिया के समक्ष रखा। कहा गया कि सभी के हितों और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है।

भाजपा ने बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि मध्य वर्ग को पहले कभी इतनी बड़ी राहत नहीं मिली। 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले को अभूतपूर्व बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विदेशी निवेश रोज कीर्तिमान बना रहा। यह अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूत होने का सबूत है। देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।यह बजट रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देने वाला है। नौकरी पेशा मध्यम वर्ग समेत 80 फीसदी लोगों को टैक्स से दी छूट और टूरिज्म, कृषि क्षेत्र को मिली प्राथमिकता, असम के विकास में अहम साबित होने वाली है।

असम के संदर्भ में ही देखें तो राज्य ने नौकरी पेशा एवं माध्यम वर्ग के संख्या बहुत है। ऐसे में मोदी सरकार का 1 लाख रुपए तक प्रति माह औसत आय पर आयकर की छूट से उनको 80 हजार तक की बचत प्रतिवर्ष होगी। केंद्रीय बजट में विकास के प्रमुख इंजन कृषि को प्राथमिकता देने से राज्य के कृषकों को भी बड़ा लाभ हासिल होगा। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इनमें 100 जिलों में कृषि से जुड़ी व्यवस्थाओं और योजनागत ढांचे का सुदृढ़ीकरण होगा। किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा 5 लाख तक बढ़ाने से किसानों को अपनी कृषि ढांचे को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

एमएसएमई को गारंटी के साथ दिए जाने वाले ऋण को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाना, असम जैसे नवसृजित औद्योगिक राज्य के लिए लाभकारी होगा। इस वर्ष का केंद्रीय बजट इस बात का दस्तावेज है कि किस प्रकार बड़े विचारों के साथ लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा किया जाए। यह टिप्पणी सिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद ने की। सांसद परिमल ने कहा कि बजट में देश के सभी वर्ग के लोगों के विकास की बात कही गई है। बच्चों के लिए खिलौने बनाने से लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान का दायरा बढ़ाने तक, हर चीज में धन आवंटित किया गया है। इस वर्ष के बजट में कृषि क्षेत्र को जो महत्व दिया गया है, वह पहले कभी नहीं देखा गया।

सरकार का लक्ष्य स्वतंत्रता की शताब्दी तक देश को विश्व की नंबर एक आर्थिक शक्ति बनाना है। इसी उद्देश्य से यह ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया है। पूर्व सांसद राजदीप रॉय ने भी इस वर्ष के बजट में कृषि क्षेत्र को विशेष महत्व दिए जाने का उल्लेख किया और कहा कि 100 जिलों को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। इससे देश के 17 करोड़ किसानों को फसल उत्पादन में विशेष लाभ मिलेगा।

उन्होंने 12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की आय वाले लोगों को कर से छूट देने के निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि बजट में सरकार ने गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों और महिलाओं के विकास को विशेष महत्व दिया है। प्रोफेसर चंदन डे ने कहा कि इस वर्ष का बजट आजादी के बाद देश का सबसे अच्छा बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में कुटीर उद्योगों को विशेष महत्व दिया गया है और इससे बराक घाटी के हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की जाएगी। उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर और स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह बजट न केवल देश में बल्कि विश्व स्तर पर भी सराहा जा रहा है। उपरोक्त सभी नेताओं ने विश्वास जताया कि इस बजट से महिलाओं, युवाओं, किसानों, उद्यमियों और नौकरीपेशा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। जिससे देश की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles