Wednesday, February 26, 2025

लखीपुर में होगा अब कछार जिले का दूसरा मूल्यांकन क्षेत्र 

Photo 

लखीपुर सह-जिले में कछाड़ का दूसरा मूल्यांकन क्षेत्र के रूप में उपलब्धि हासिल हुआ। मालूम हो कि बिन्नाकांदी घाट स्थित जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में लखीपुर (सी) क्षेत्र को नई उपलब्धियों की सूची में जोड़ा गया है। असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड, प्रभाग-1 द्वारा अन्य जिले से भेजी गई मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की यहां भी जांच होगी।

गौरतलब है कि पहले सिलचर में सरकारी गर्ल्स स्कूल में एकमात्र मूल्यांकन क्षेत्र था। आज 18 फरवरी 2025 को जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी स्कूल जोन परीक्षक,लेखा परीक्षकों, मुख्य परीक्षकों का परिचय, प्रशिक्षण, नियुक्ति पत्रों का औपचारिक वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल और जोनल प्रभारी शिल्पजीत पाल ने की। इस कार्यक्रम में कछाड़ स्कूल इंस्पेक्टर और जोनल मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष गणेश हरिजन, लखीपुर सह- जिला आयुक्त उपस्थित रहे। गणेश हरिजन, लखीपुर सह-जिले के उपायुक्त और क्षेत्रीय निगरानी समिति के सदस्य पंखी हजारिका, असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव, विद्युत देव पुरकायस्थ, असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड, कछाड़ जिला संरक्षक और जिला शिक्षण परिषद के सचिव अमलेंदु सिंह, असम माध्यमिक शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रोसेनजीत भट्टाचार्य, सचिव सुरजीत आचार्य, असम हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीदारुल तालुकदार, सचिव आबिदुर रहमान, जोन मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सुबीर अधिकारी, 2 प्रशिक्षक रूपक पाल और सुबोध सिन्हा आदि अतिथियों का स्वागत का स्वागत किया गया। स्वा

गत के बाद प्राचार्य शिल्पजीत पाल, अमलेन्दु सिंह, विद्युत देव पुरकायस्थ, विद्यालय निरीक्षक गणेश हरिजन, सहायक आयुक्त पांकी हजरिका व अन्य ने संबोधित किया। सुरजीत आचार्य, रूपक पाल, सुबोध सिन्हा ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। शिक्षक आहमदुल हक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles