Wednesday, January 1, 2025

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के 8 डिब्बे डिरेल, हेल्पलाइन नंबर जारी

 

अगरतला से आज सुबह रवाना हुई 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस लामडिंग डिवीजन के अंतर्गत लामडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में डिबालोंग स्टेशन पर लगभग 15-55 बजे पटरी से उतर गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

दुर्घटना राहत ट्रेन, दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लामडिंग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल लामडिंग- बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति

Advertisement

लामडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं।

बहरहाल पटरी से उतरने के परिणामस्वरूप निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:

 कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची 

ट्रेन संख्या 05698 (गुवाहाटी न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल और ट्रेन संख्या 15611/15612 (रंगिया सिलचर – रंगिया) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी गुवाहाटी) स्पेशल और ट्रेन नं. 15616/15615 (सिलचर गुवाहाटी – सिलचर) एक्सप्रेस शामिल है। पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने पूसी रेल, आधिकारिक सोशल मीडिया मंच पर  इसकी जानकारी साझा की है।

फिलहाल अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में बैठे यात्री अपनी सुरक्षा और आगे की सफर को लेकर चिंतित है। घटना को घटे कई घंटे हो गए है। रात हो गई है। कई अकेली महिलाएं भी है, जो अकेली सफर कर रही हैं। उनके घर वाले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कुछ महिलाएं इलाज के लिए मुंबई जा रही है। ट्रेन आगे जाएगी या नहीं इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सिलचर सहित बराक घाटी से बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन में है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा  ने रेल हादसे को लेकर X पर पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री  ने लिखा, “12520 अगरतला-LTT एक्सप्रेस के 8 कोच बेपटरी हुए हैं। लामडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। हादसे में कोई बड़ी कैजुअल्टी नहीं हुई है। न ही कोई गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम रेलवे अथॉरिटी के साथ कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।

इस बीच खबर है कि रेल यात्रियों को घटना स्थल से स्टेशन तक पहुँचने के लिए अपने सामान के साथ कई किमी पैदल चलना पड़ा है। बुजुर्ग व्यक्तियों तथा बच्चों के साथ सफर कर रही महिलाओं को बड़ी परेशानी हुई है।

Popular Articles