File Photo
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। डॉ. शर्मा ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का आरोप लगाया है। इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। गौरव गोगोई ने भाजपा के आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताया।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है। जनता इन झूठों को समझती है और सही समय पर जवाब देगी।’ इसके साथ ही गौरव गोगोई ने साफ किया कि वे भाजपा के इन आरोपों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इसे घिनौनी चरित्र हत्या करार देते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और गौरव गोगोई किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गौरव गोगोई को किसी ने फंसा दिया है। यह मामला अब सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश के संकेत मिल रहे हैं।’ मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस नेतृत्व को भी दस्तावेज भेजेंगे।
उन्होंने गौरव गोगोई को चुनौती दी कि वे इस मामले को अदालत तक ले जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं इस मामले में भाजपा एसआईटी जांच की योजना बना रही है, भाजपा ने इस मामले में पुलिस जांच और एसआईटी के गठन की बात कही है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले पर कैबिनेट बैठक करेंगे।
वहीं गौरव गोगोई की तरफ से अपनी पत्नी और उनके खिलाफ आरोपों के मद्देनजर ‘उचित कार्रवाई’ करने के बारे में पूछे गए सवाल पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हर कोई उचित कार्रवाई कर सकता है। कांग्रेस ने भाजपा पर झूठे आरोप लगाने की बात कही और कहा कि यह राजनीतिक बदले की साजिश है। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन जनता सब समझती है। एजेंसी