Friday, April 4, 2025

असम के पूर्व मंत्री की बेटी ने की आत्महत्या, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं

File Photo

असम के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत भृगु कुमार फुकन की इकलौती बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपासना फुकन (28) ने रविवार को गुवाहाटी के खारघुली इलाके में अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

उपासना अपनी मां के साथ रहती थीं। उन्होंने कहा, उन्हें तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि वह लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और उनका इलाज हो रहा था।

अधिकारी ने बताया, उन्होंने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। कल जब उनकी मां घर के काम में व्यस्त थीं, तो उन्होंने घर की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। भृगु कुमार फुकन का 2006 में निधन हो गया था। वह वर्ष 1985 में पहली असम गण परिषद (अगप) सरकार में गृह मंत्री थे। वह असम समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक थे।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में असम के कृषि मंत्री और अगप अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा, ‘‘मैं ऐतिहासिक असम आंदोलन के एक प्रमुख नेता, वरिष्ठ अगप नेता और असम के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत भृगु कुमार फुकन की बेटी उपासना फुकन के असामयिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं।’’उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।’’ भाषा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles